सुफा की आतंकी इलेवन के विरुद्ध एनआईए की चार्जशीट: रतलाम के आतंकी कनेक्शन मामले में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, रतलाम में पीएफआई कनेक्शन की भी जांच कर रही एनआईए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • NIA Files Charge Sheet In Ratlam Terrorist Connection Case NIA Is Also Investigating PFI Connection In Ratlam

रतलाम37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर को दहलाने की साजिश करने वाले रतलाम के सुफा संगठन के आतंकियों के विरुद्ध एनआईए ने जयपुर की विशेष एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद रतलाम में मध्य प्रदेश और राजस्थान की एसटीएफ की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सुफा से जुड़े और आतंकी साजिश में शामिल रहे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मामला आतंक और टेरर फंडिंग से जुड़े होने के बाद इस मामले में एनआईए की टीम जांच करने रतलाम पहुंची थी। इस मामले में एनआईए ने अपनी जांच पूरी कर जयपुर की विशेष एनआईए कोर्ट में 11 आतंकियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है।

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए और ईडी की छापेमारी के साथ रतलाम में भी एनआईए की टीम पीएफआई की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। हालांकि सुफा के आतंकियों की जांच के मामले में एनआईए की टीम की उपस्थिति रतलाम क्षेत्र में पहले से ही है।

चार्जशीट में यह है आरोप

एनआईए द्वारा विशेष कोर्ट में रतलाम निवासी 10 आरोपियों और थाणे महाराष्ट्र के एक आरोपी सहित कुल 11 आतंकियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया कि राजस्थान के निंबाहेड़ा में 30 मार्च 2022 को दर्ज किए गए प्रकरण में कार में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आरोपियों के मामले में की गई विस्तृत जांच में कुल 11 आरोपियों की भूमिका सामने आई है जिसमें मुख्य आरोपी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ ने सुफा संगठन के अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आतंक फैलाने की साजिश रची थी। इसके लिए मुख्य आरोपी इमरान खान ने अपने फार्म हाउस पर ट्रेनिंग और मीटिंग आयोजित कर आईडी बनाना भी अपने साथियों को सिखाया था। आईडी बनाने के लिए सामग्री इमरान ने लोकल मार्केट से जुटाई थी।

आतंकियों की टीम इलेवन

इमरान पिता मोहम्मद शरीफ निवासी रतलाम, आमिर खान उर्फ आमीन फावड़ा , मोहम्मद आमीन पटेल , सैफुल्लाह खान पिता रमजानी अली , अल्तमश खान ,जुबेर खान पिता फकीर मोहम्मद ,मजहर खान पिता इसराइल खान, फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद ,मोहम्मद यूनुस पिता याकूब याकी, इमरान खान उर्फ इमरान कुंजड़ा पिता मोहम्मद यूनुस सभी निवासी रतलाम एवं आकिफ अतीक निवासी थाणे महाराष्ट्र

यह था मामला

30 मार्च को राजस्थान के निंबाहेड़ा में आतंकी जुबेर ,अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था। आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे। पकड़े गए सभी आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। जहां के सुफा संगठन से यह सभी आतंकी जुड़े हुए थे। राजस्थान एटीएस और रतलाम पुलिस ने गिरोह के सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, एटीएस की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। इस मामले में जांच करने के लिए एनआईए की टीम रतलाम पहुंची थी । टीम में सीनियर अधिकारियों सहित कुल 20 से ज्यादा सदस्य रतलाम पहुंचे थे ।जिन्होंने पकड़े गए आतंकियों के नेटवर्क की जांच जाँच शुरू की थी ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button