दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित: पहले दिन भाषण, वाद-विवाद, स्पॉट पेंटिंग, कोलाज़, कार्टून, रांगोली और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Agar malwa
  • Organized Speech, Debate, Spot Painting, Collage, Cartoon, Rangoli And Poster Making Competitions On The First Day

आगर मालवा11 मिनट पहले

शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में युवा उत्सव का दो दिवसीय जिला स्तरीय आयोजन सोमवार से यहां शुरू हुआ। पहले दिन आयोजित भाषण, वाद-विवाद, प्रश्नमंच, स्पॉट पेंटिंग, कोलाज़, कार्टून, रांगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं में जिले के शासकीय महाविद्यालयों आगर, सोयत, सुसनेर, बडौद व अशासकीय जगन्नाथ गोमती अंबरांतीय महाविद्यालय नलखेड़ा से 52 प्रतिभागी ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।

कार्यक्रम की शुरुआत अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता, सुसनेर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीसी गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य बडौद कॉलेज डॉ. वंदना शर्मा एवं युवा उत्सव जिला प्रभारी डॉ. रंजू गुप्ता द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा कौशल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ सहित विभिन्न कॉलेज से आए प्रतिभागी मौजूद रहे।

पहले दिन यह रहे विजेता

प्रतियोगिता के तहत सोमवार को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूपुर सोनी आगर कॉलेज, वाद-विवाद में प्रथम(पक्ष) रोहित गुर्जर सुसनेर कालेज, स्वनाक्षी जैन(विपक्ष) सुसनेर कालेज, रांगोली में प्रथम रवीना मालवी बडौद कॉलेज, पोस्टर निर्माण में प्रथम आरती अहिरवार बडौद कॉलेज, स्पॉट पेंटिंग में मोहित वर्मा आगर, कार्टून में प्रथम सलोनी विश्वकर्मा सुसनेर कॉलेज, कोलॉज में प्रथम तस्नीम मंसूरी बडौद कॉलेज और प्रश्नमंच में आगर कॉलेज की टीम प्रथम रही। निर्णायक समिति में जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल रहे। अब प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जानकारी युवा उत्सव जिला प्रभारी डॉ. रंजू गुप्ता ने दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button