National

सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुःख, बोले “उनका स्मरण स्वाभाविक रूप से होता रहेगा”

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर दुःख जताया और कहा, भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उन्होंने ‘भारत कुमार’ के रूप में पहचान बनाई।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उनका योगदान न केवल सिनेमा को, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी समर्पित रहा। जब-जब देशभक्ति फिल्मों की बात होगी, मनोज कुमार जी का स्मरण स्वाभाविक रूप से होगा। प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों और असंख्य प्रशंसकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

Related Articles

Back to top button