कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा: 3 आरोपियों से टीवी, नगदी रुपए, बाइक, DVR, सोना-चांदी के जेवरात बरामद

[ad_1]

रायसेन5 मिनट पहले

रायसेन थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों से माल भी बरामद किया है। इन चोरियों का खुलासा सोमवार शाम 5:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता के दौरान SDOP रवि शर्मा ने किया। मुखबिर की सूचना पर शहर के वार्ड क्रमांक 9 के निवासी आरोपी विशाल बघेल दीपक विश्वकर्मा अमित लोधी को गिरफ्तार किया है।

जिसमें आरोपियों ने शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से की गई चोरियों को भी कबूल किया है। वहीं उनके पास से टीवी, नगदी रुपए, बाइक, DVR, सोना-चांदी के जेवरात सहित सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने भारत नगर निवासी आकाश श्रीवास्तव थॉमस डेबिट और तहसील कार्यालय के पीछे सुभाष नगर के निवासी महेंद्र वर्मा के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

वहीं आज पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया है। कल न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इन चोरों को पकड़ने के लिए रायसेन एसपी विकास कुमार शहवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और SDOP द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिसमें थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू, पदमा वरकडे, सतीश जयसवाल, मुकेश चौरसिया, अमित राजपूत, दुर्गेश राजपूत की इन चोरों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button