Chhattisgarh
सुन्नी मुस्लिम समाज चांपा ने जामा मस्जिद परिसर में किया ध्वजारोहण

चांपा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुन्नी मुस्लिम समाज चांपा द्वारा जामा मस्जिद परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी अख्तर मिस्बाही साहब ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनों के साथ राष्ट्र के प्रति एकता, भाईचारे और सेवा की भावना का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सुन्नी मुस्लिम जमात के सदस्य, वार्ड के आसपास के नागरिक और अन्य समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देशभक्ति के माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अमन-चैन व तरक्की की दुआ की।
Follow Us