Chhattisgarh
सुकमा : नक्सल संगठन में सक्रिय एक मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 8 नवंबर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नम (नई सुबह, नई शुरूवात ) के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय 1 मिलिशिया सदस्य सोमड़ा निवासी थाना चिंतलनार ने रविवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स रजत नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी परमेश्वर तिलकवार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित नक्सली वर्ष 2014 से नक्सल संगठन से जुड़कर थाना चिंतलनार क्षेत्र मे घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा है। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधा प्रदाय किया जायेगा।
Follow Us