Chhattisgarh

सुकमा : कैम्प की स्थापना के बाद 653 परिवारों के घर पहुंची बिजली

सुकमा, 16 नवम्बर। जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम कोलईगुड़ा, कमारगुड़ा, नागलगुण्डा, और करीगुण्डम तथा सिलगेर के समीप कैम्प की स्थापना के साथ ही आज उक्त ग्रामों के 653 परिवारों के घरों में बिजली पहुंच गई है।

कार्यपालन अभियंता, सीएसपीडीसीएल जूसेफ केरकेट्टा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर हरिस. एस के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत कोलईगुड़ा के 82 परिवारों के साथ ही करीगुण्डम के 160, कमारगुड़ा के 120, नागलगुण्डा के 81 तथा सिलगेर के 210 घरों में विद्युत लाईन कनेक्शन किया गया है जिससे ग्रामीणों में उत्साह है। इन क्षेत्रों में पूर्व में नक्सल अवरोध के कारण विद्युत व्यवस्था किया जाना संभव हो नहीं पा रहा था। लेकिन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के बाद पहले कैम्प और अब गांव तक बिजली पहुंचा दी गई है।

Related Articles

Back to top button