सीहोर में संडे कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित: जेएनसी ने डीसीए को 31 रन से हराकर जीता खिताब

[ad_1]

सीहोर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर के भोपाल नाका स्थित पीजी कालेज मैदान पर डीसीए अकादमी की ओर से खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही मंच देने के उद्देश्य से संडे कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर इसी मैदान सहित आस-पास के स्थानों पर खेलने वाली आठ टीमों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेएनसी और डीसीए अकादमी के मध्य खेला गया।

दोनों ही टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे जो अपनी दम पर ही मैच का रूख पलट सकते थे, लेकिन यह फाइनल मैच एक तरफा रहा। इस मैच में जेएनसी ने डीसीए को 31 रन से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। समापन अवसर पर स्मार्ट स्पोट्र्स क्लब के देवेन्द्र सिसौदिया, वीरु वर्मा, आशीष शर्मा, अक्षय दुबाने, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, संजय पटेल, रूपेश पारोचे, सुनील जलोदिया आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।

रविवार की शाम को पीजी मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेएनसी की शुरुआत शानदार रही। डीसीए के गेंदबाज के पहले ही ओवर में 20 रन का स्कोर बन गया था, इसके बाद जेएसी के बल्लेबाजों निर्धारित आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसमें जेएनसी की ओर से विमल वर्मा ने मात्र 10 गेंद पर तीन छक्के की मदद से 31 रन बनाए। वहीं डीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान अक्षय दुबाने ने 2 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट और पवन ने 2 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए आठ विकेट पर 82 रन ही बना सकी। इसमें आदर्श राय ने मात्र 8 गेंद पर 27 रन बनाए थे। जिसमें चार छक्के शामिल थे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज जेएनसी की गेंदबाजी के खिलाफ क्रीज पर प्रदर्शन नहीं कर पाया। जेएनसी के गेंदबाज विपिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लेकर इस मैच में फाइनल की जीत की उम्मीद को बनाए रखा और अंत में जेएनसी की टीम फाइनल मैच में 31 रन से विजय रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button