सीहोर में फुटबॉल कंप्टीशन: आज खेले जाएंगे 2 मैच, सीहोर और इछावर की बालिका टीम का मैच ड्रा

[ad_1]
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहर के चर्च मैदान पर सीहोर और इछावर की बालिका वर्ग की टीम के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें दोनो ही टीम बराबरी पर रही। इस मुकाबले में सीहोर टीम की बालिकाओं ने अनेक बार गोल करने के प्रयास किए, लेकिन मैच में एक भी गोल नहीं हो सका। इस प्रकार दोनों ही टीम के मध्य मुकाबला ड्रा रहा। आगामी दिनों में जिला फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा सभी ब्लाक की बालिकाओं के मध्य मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे मैच में अभी तक 19 स्कूल किए जा चुके हैं यह गोल सुपर लीग में किए गए हैं। शनिवार का मैच आक्सफोर्ड टीम और केंद्रीय फुटबाल टीम के मध्य खेला गया। जिसमें आक्सफोर्ड ने केन्दीय विद्यालय को 4-1 से मात दी। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया मध्यांतर तक दोनों ही टीमें 0-0 की बराबरी पर थी मध्यांतर के बाद आक्सफोर्ड की टीम ने आक्रमण खेल का प्रदर्शन करते हुए सौरभ ने दो गोल रोशन ने किए इसके अलावा दिव्यराज का गोल अनिकेत का एक गोल सेंट्रल स्कूल की ओर से एकमात्र गोल सोनाक्षी ने किया सोनाक्षी शानदार प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर रही है अभी तक प्रतियोगिता में सोनाक्षी का चौथा गोल है रविवार को प्रतियोगिता में 2 मैच होंगे पहला मैच आवासीय विद्यालय और आक्सफोर्ड और दूसरा मैच सेंट एनी और केन्द्रीय विद्यालय के बीच खेला जाएगा।
Source link