बेंगलुरू की बाढ़ में ट्रैक्टर बना सहारा, परिवार और पेट्स को ऐसे निकाल रहे लोग
बाढ़ के चलते देश की आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरू की हालत खराब है। लोग आने-जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार को अनएकेडमी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है।

बाढ़ के चलते देश की आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरू की हालत खराब है। हालात इस कदर बदतर हो चले हैं कि लोग आने-जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार को अनएकेडमी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने एक वीडियो ट्वीट किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि जिस सोसायटी में वह रहते हैं वो जलमग्न हो चुकी है। परिवार और अपने पेट डॉग एलबस को टैक्टर पर बैठाकर बाहर निकाला है।
वहीं अनएकेडमी के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने लोगों से अपना ध्यान रखने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है कि हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। उन्होंने लोगों को मदद का भी आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि इस बाढ़ से बेंगलुरू सबसे ज्यादा प्रभावित है। कल भी बेंगलुरू से एक वीडियो सामने आया था। इसमें कुछ कर्मचारी ट्रैक्टर पर बैठकर अपने ऑफिस जा रहे हैं।
दूसरी तरफ बेंगलुरू से अन्य कॉलोनियों का भी वीडियो सामने आ रहा है, जहां पर पूरी तरह से पानी भरा हुआ है। सुपर रीच सोसायटी का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें लोग बाहर निकलने के लिए ट्रैक्टर पर सवार हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बड़े और खूबसूरत मकान, महंगी गाड़ियां सबकुछ पानी में डूबा हुआ है। इसके बीच कुछ लोग ट्रैक्टर पर अपना जरूरी सामान रखकर वहां से बाहर निकल रहे हैं।