Chhattisgarh

सीमा के वीरों को सौंपा गया स्नेह-संदेश : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा भेजी गईं 60111 राखियाँ – मुख्यमंत्री साय ने बताया “देशभक्ति का अनुपम उदाहरण”

  • जिले की रही सक्रिय सहभागिता


जांजगीर चांपा, 06 अगस्त । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर “एक राखी सैनिक भाइयों के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 33 जिलों की बुलबुल, गाइड एवं रेंजर बहनों ने अपने हाथों से 60111 स्वनिर्मित राखियाँ तैयार कर सीमा पर तैनात हमारे वीर सैनिकों को समर्पित कीं।

राज्य मुख्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने इस अभियान की जानकारी देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं संगठन के संरक्षक विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की।
मुख्यमंत्री साय ने इस प्रयास को देशभक्ति, सेवा और सृजनशीलता का अनोखा संगम बताते हुए कहा –

“यह अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि बच्चों के मन में राष्ट्र प्रेम और रचनात्मक योगदान की भावना को जागृत करने वाला अनुपम उदाहरण है। इन राखियों में बहनों का प्रेम है, बच्चों की आस्था है और मातृभूमि के लिए समर्पण की भावना है, जो हमारे सैनिक भाइयों के आत्मबल को अवश्य सुदृढ़ करेगा।”
प्रतिनिधिमंडल में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा, राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं राज्य सहायक आयुक्त समीर शेख शामिल रहे।
यह अभियान न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सीमाओं तक ले गया, बल्कि बच्चों को सेवा, समर्पण और राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत कर गया।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए निश्चित ही एक प्रेरणास्रोत बनेगी।

जांजगीर-चांपा जिले से उल्लेखनीय सहभागिता

इस राज्य स्तरीय अभियान में जांजगीर-चांपा जिले ने भी विशेष भागीदारी निभाई। 60 विद्यालयों, 3 महाविद्यालयों और 3 स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता से कुल 4900 राखियाँ तैयार कर राज्य मुख्य आयुक्त को भेंट की गईं।


इस प्रयास का नेतृत्व कर रहे थे जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, जिनका मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज ने किया।


इस अभियान की सफलता में डीटीसी गाइड डॉ. धनमत महंत, संयुक्त सचिव श्रीमती गौरी साहू, श्रीमती अरुणा व्यास मिरी,डीओसी गाइड – कु. श्वेता जायसवाल, वरिष्ठ गाइडर – दुर्गेश नंदनी राठौर,श्रीमती प्रतिभा यादव, देवकी वैष्णव, ममता बिंझवार, ख्याति सोनी, नंदनी यादव,पार्षद श्रीमती प्रीति यादव, श्रीमती मनीषा गोपाल (पतंजलि महिला योग समिति),व्याख्याता श्रीमती कविता साहू, श्रीमती प्रतिभा तिवारी, कु. अनीता टांडे,श्रीमती दीप्ति यादव, श्रीमती कुमुदनी शर्माइन सभी का सहयोग और समर्पण सराहनीय रहा।भारतीय डाक विभाग जाँजगीर से सब डिविजन इंस्पेक्टर –निखिल गोपाल,पोस्ट मास्टर देवेंद्र धृतलहरे,सहायक – श्री धीरेंद्र राठौर, श्री समीर गोस्वामी, नीतीश फिलिप,डाक अधीक्षक –पंचराम खूंटे,अमित कौशिक का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।


इस अभियान की योजना, समन्वय और क्रियान्वयन में प्रबंधन टीम से जिला सचिव – दीपक कुमार यादव,जिला प्रशिक्षण आयुक्त –पूरनलाल पटेल डीओसी स्काउट – डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button