सीधी में शिवसेना का प्रदर्शन: छात्र इकाई ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया; महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जताया रोष

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- The Student Wing Burnt An Effigy Of The Chief Minister; Expressed Anger Over Inflation And Unemployment
सीधी43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवसेना की छात्र इकाई ने महंगाई, बेरोजगारी व शिक्षा के नाम पर चल रहे व्यापार को लेकर रोष जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला जलाया। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की भी मांग की। छात्रसंघ नगर उपाध्यक्ष आकाश परांडे के नेतृत्व में छात्र इकाई ने प्रदर्शन किया।
पटेल पुल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट चौक पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही। ऐसे में जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। युवा आज बेरोजगार हैं। शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय ने आरोप लगाया कि शिक्षा के नाम पर सिर्फ लूट मची हुई है। सीधी जिले में रोजगार एवं उच्च शिक्षा के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। उन्होंने सरकार से सीधी में विश्वविद्यालय खोलने की मांग की।

ये रहे मौजूद
इसमें छात्र नगर उपाध्यक्ष आकाश परांडे, नगर सह संयोजक राजन मिश्रा, रोहन जैसवाल, युवा विधान सभा सीधी अध्यक्ष रोहित राठौर, गोरक्षा प्रमुख विक्की सोनी, मानवेंद्र, इकरार, मनोज पनिका सहित सैकड़ों छात्र रहे।
Source link