दतिया में गोलीबारी: युवक के साथ की मारपीट, जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
दतिया26 मिनट पहले
कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में सोमवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे आपसी विवाद के चलते 4 लोगों ने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर कर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ईदगाह मोहल्ला निवासी 27 साल के प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि वह डबरा में मजदूरी का करता है। बीते सोमवार की शाम वह मोहल्ले के पास ही मेहंदी बाले बाबा के पास अपने दोस्त गंगा राम कुशवाहा और नंदू प्रजापति के साथ शराब पी रहा था। तभी पड़ोस के ही आरोपी उमाचरण कुशवाहा, राहुल अहिरवार, प्रवीण यादव, भोला यादव आए और हवाई फायर कर मारपीट कर दी। मारपीट में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए आस-पड़ोस के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जहां युवक का इलाज जारी है।
Source link