सीधी में बाघ का आतंक: आए दिन पालतू पशुओं का करते हैं शिकार, सहायता राशि भी मिल रही है कम

[ad_1]

सीधी30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र कुसमी के ग्राम पंचायत कुसमी के गांव खरसोती के ग्रामीण इन दिनों बाघ के आतंक से काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि बाघ आए दिन उनके पालतू पशुओं को घरों में घुस कर उनका शिकार कर रहा है। जिससे उनका काफी नुकसान हो रहा है। एक रात्रि में आधा दर्जन पशुओं के शिकार करने पर ग्रामीण बाघ के आतंक से परेशान हो गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पशुओं के मृत होने पर सहायता राशि काफी कम दी जा रही है। जिससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं। ग्रामीण कम पैसे से उस तरह का दूसरा पशु नहीं खरीद पा रहे हैं।

इन पशु मालिकों को हुआ नुकसान

खरसोती के जिन 8 पशु मालिकों को बाघ के हमले से पालतू पशुओं का नुकसान हुआ है। उनमें दलबीर सिंह पिता जौहर सिंह, हुब्बलाल सिंह पिता शिवमंगल सिंह, इंद्राज सिंह पिता जोहर सिंह, शिव प्रसाद सिंह पिता बुधानी सिंह, अनेत सिंह पिता मंगल सिंह, धर्मपाल सिंह पिता बुद्धसेन सिंह, सुखलाल सिंह पिता शिवनाथ सिंह वो व्यक्ति हैं, जिनके पशु को बाघ ने शिकार कर लिया। जिससे पशुओं की मौत हो गई। इलाके के सभी ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button