सीधी में पेंशनरों में आक्रोश: विद्युत पेंशनरों का चौथे दिन भी जारी रहा धरना, कहा- मांगे पूरी ना होने तक चलेगा प्रदर्शन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Strike Of Electricity Pensioners Continued For The Fourth Day, Said The Protest Will Go On Till The Demands Are Not Fulfilled
सीधी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनरों का धरना प्रदर्शन अधीक्षण यंत्री संचालन संधारण सीधी के प्रांगण में आज 17 नवंबर को चौथे दिन भी सुबह 11 बजे से जारी रहा। गौरतलब है कि विद्युत पेंशनर साथियों के ओर से 14 नवंबर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
लोगों ने बताया कि राज्य सरकार के पेंशनरों को 28% महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि हम विद्युत पेंशनरों को 6% कम 22% महंगाई भत्ता मिल रहा है। प्रांतीय उपाध्यक्ष भीमसेन सिंह ने बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के पेंशनरों को दिनांक 16 नवंबर 2022 को 28% से बढ़ाकर 31% महंगाई भत्ता कर दिया है।
अगले हफ्ते में मध्य प्रदेश सरकार भी मध्य प्रदेश के राज्य पेंशनरों को 28% से बढ़ाकर 31% महंगाई भत्ता कर रही है, इस प्रकार हम लोग मध्य प्रदेश की राज्य के पेंशनरों से 11% महंगाई भत्ता कम हो जाएगी। इसी विसंगति को दूर करने के लिए धरना प्रदर्शन जारी है।
उक्त धरना में भीमसेन सिंह, श्याम लाल पांडेय, छोटे लाल शर्मा, शिवराज जयसवाल, लखपति पटेल, सीताराम दुबे, राम शिरोमणि तिवारी, रामलोचन शर्मा, गंगा सिंह, इंद्रपाल सिंह, रामदीन तिवारी, समय लाल कुशवाहा, नीलेश कुशवाहा, शीतला प्रसाद तिवारी, इंद्रपाल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
Source link