सीधी के देवगांव में सड़क हादसा: दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवक घायल, 2 गंभीर रीवा रेफर

[ad_1]

सीधीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए। इनमें से दो को रीवा रेफर किया गया है। हादसा सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत देवगांव का है।

पल्सर बाइक से एक व्यक्ति दो बच्चियों के साथ कुबरा पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल डलवाने के लिए गया हुआ था। लौटते समय सामने से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी। इसकी वजह से 3 लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, वहीं भिड़ंत होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, काफी भीड़ जुट गई। स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा बहरी पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जहां जानकारी मिलते ही बहरी पुलिस एवं 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची तथा तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय सीधी मे भर्ती करा दिया गया है।

ये लोग हुए घायल

पल्सर बाइक पर सवार दो बच्चियाें सहित तीन लोग सवार थे। जहां भिड़ंत होते ही दो बच्चियां बाहर की तरफ गिरी। गाड़ी चला रहे संजय साहू पिता नंदलाल साहू (21) निवासी ग्राम बहेरा थाना बहरी घायल हुआ है। दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार यादव पिता लखन यादव (21) एवं लवकुश कोल पिता संतलाल कोल (20) दोनों निवासी ग्राम देवगांव थाना बहरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button