सीएलएफ की पूर्व अध्यक्ष पर जानलेवा हमला: बस रोककर अवैध कट्टे से गोली मारकर आरोपी फरार, परिजनों ने कहा- राजनीतक रंजिश से की वारदात

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • The Accused Absconded After Stopping The Bus And Shot Him With An Illegal Gun, The Family Said Accused Of Political Rivalry

टीकमगढ़एक घंटा पहले

पैसेंजर बस में एक महिला की हत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल महिला पार्वती मिश्रा विजरावन की रहने वाली हैं। घायल महिला ने पुलिस और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया कि आरोपी उन्हें अवैध कट्टे से गोली मारकर फरार हो गए।

हमला एक राजनीतिक साजिश
पार्वती ने अपने बयान में आगे कहा कि स्विफ्ट गाड़ी से आरोपी पहुंचे और बस रोककर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। जब वह नीचे नहीं उतरी तो आरोपी उसे अवैध कट्टे से गोली मारकर फरार हो गए। महिला के बेटे ने इस हमले को राजनीतिक साजिश बताया है। उनके बेटे ने बताया कि महिला राज्य आजीविका मिशन में करीब 10 साल तक नव ज्योति सीएलएफ समूह की अध्यक्ष रही हैं, लेकिन जतारा ब्लॉक प्रबंधन अरविंद ने उन्हें हटाकर सुनीता राजा बुंदेला को सीएलएफ का अध्यक्ष बना दिया।

मिशन योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की थी
उनके बेटे ने कहा कि लंबे समय तक नव ज्योति सीएलएफ समूह की अध्यक्ष पार्वती ने जिला प्रशासन और आजीविका मिशन के अधिकारियों से अरविन्द सिंह बुंदेला के खिलाफ मिशन की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतों के चलते अरविंद सिंह बुंदेला को जतारा ब्लॉक से हटाकर बल्देवगढ भेज दिया था, लेकिन पृथ्वीपुर उपचुनाव के बाद अरविन्द सिंह बुंदेला को दोबारा जतारा ब्लॉक में प्रबंधक बना दिया। पुरानी शिकायतों के चलते अरविंद सिंह बुंदेला ने रंजिशन पार्वती मिश्रा पर जानलेवा हमला करवाया है।

राजनीतिक हस्तक्षेप भी हो सकती है एक वजह
दरअसल, मध्य प्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक अरविंद सिंह बुंदेला ने राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पार्वती मिश्रा को समूह के अध्यक्ष पद से हटाकर सुनीता राजा बुंदेला को अध्यक्ष बनाया। सुनीता राजा निवाड़ी जिले की भाजपा जिला महामंत्री भी हैं। इस मामले में पृथ्वीपुर विधायक का काफी दखल माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button