रायसेन में पुलिस विभाग अलर्ट: CCTV कैमरों से शहर पर रखी जाएगी नजर, ASP ने किया चौराहों का निरीक्षण

[ad_1]

रायसेन25 मिनट पहले

रायसेन में पुलिस विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर 20 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे। जिसको लेकर शहर के चौक चौराहों का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने निरीक्षण कर लोगों से चर्चा की। एक तरफ शहर की कॉलोनियों में पहुंच कर लोगों से पुलिस संवाद कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने पुलिस विभाग द्वारा लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे को लेकर शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया। मीणा ने बताया कि शहर की हर गतिविधि पर नजर रखने और शहर में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग 20 से अधिक स्थानों का सिलेक्शन किया है।

यहां सीसीटीवी कैमरे उच्च क्वालिटी के लगाए जाने हैं। वहीं जो कैमरे रोड निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्हें भी ठीक कर दिया गया है। मुखर्जी नगर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने लोगों से भी चर्चा की। वहीं लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।

संस्कार विहार कॉलोनी में पहुंची एसडीओपी लोगों से किया संवाद

रायसेन शहर की संस्कार कॉलोनी में एसडीओपी आदित सक्सेना द्वारा पहुंचकर लोगों से संवाद किया। उनके द्वारा चोरी रोकने के विषय में लोगों को समझाइश दी। अपने घर सुने ना छोड़े और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए। वहीं, उन्होंने बताया कि अब शहर में घूमने वाले हर अनजान व्यक्ति पर पुलिस द्वारा नजर रखी है। वहीं, शहर की कालोनियों में अगर कोई भी संदिग्ध दिखाई देता है। पुलिस को सूचना की जाए उन्होंने लोगों से कहा की पुलिस हमेशा आपके साथ हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button