बॉलीवुड स्टार सौरभ शुक्ला को भाई नरसिंहगढ़ की वादियां: डायरेक्टर निखिल आडवाणी के साथ जल्द शुरू करेंगे शूटिंग, बोले- यहां धरोहर का टच है

[ad_1]
राजगढ़9 मिनट पहले
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता व अभिनेता सौरभ शुक्ला और डॉयरेक्टर निखिल आडवाणी सहित 10 क्रू मेंबर की टीम नरसिंहगढ़ पहुंची। जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के लिए लोकेशन तलाश की। इस दौरान फिल्म निर्माता और अभिनेता अपनी टीम के साथ शहर के भानु निवास पैलेस पहुंचे। यहां नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह और कुंवर विश्व प्रताप सिंह से मुलाकात की और नगर के एतिहासिक किला, जल मंदिर, कॉलेज, मेन मार्केट, देव भवन, भंडारा घाटी, पुराना थाना सहित अन्य जगह पर जाकर लोकेशन देखी। जल्द ही यह फिल्म की शूटिंग करने की बात कही।
फिल्म निर्माता व अभिनेता सौरभ शुक्ला ने कहा नरसिंहगढ़ में जल्द करेंगे शूटिंग शुरू
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता व अभिनेता सौरभ शुक्ला ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि हमारी फिल्म की शूटिंग के लिए हम लोग लोकेशन जगह की तलाश कर रहे थे। जिस तरह का मुझे शहर चाहिए था, उसे लेकर मुझे किसी ने नरसिंहगढ़ की फोटो दिखाई, मुझे पता नहीं था कि नरसिंहगढ़ कहा है। मैंने सोचा कि भोपाल में ही कहीं नरसिंहगढ़ एक इलाका होगा। लेकिन जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि भोपाल से थोड़ा दूर है। मैंने कहा ये जगह दिखाइए तो आज में और मेरी आने वाली फिल्म की टीम नरसिंहगढ़ आए थे। नरसिंहगढ़ शहर काफी खूबसूरत जगह पर है। इस शहर का सबसे खास यहां का किला है। जो करीब 400 साल पुराना है। मुझे लोकेशन काफी पसंद आई। जो मैंने अपनी टीम को बताई। अब बहुत जल्द हम यह फिल्म शूट करेंगे।

हमने इस जगह को इसलिए चुना है, क्योंकि हमारी फिल्म एक पारिवारिक कहानी है। एक परिवार की कहानी है, जो एक छोटे से शहर में रहता है। इस जगह पर अभी भी एक पुरानापन है। जो बिल्डिंग है और यहां का जो खाना है उसमें हमारी धरोहर का टच है। इसीलिए मैंने शूटिंग करने का फैसला किया।
Source link