Chhattisgarh

सीएम साय के निर्देश पर दिव्यांग को मिला बैटरी चलित ट्राई सायकल

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने दिव्यांग को भेंट की चाबी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दिव्यांग को बैटरी चलित ट्राई सायकल उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने अपने निजी निवास बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में वनगांव निवासी बृजकुमार को बैटरी से चलने वाली ट्राई सायकल प्रदान की। बैटरी चलित ट्राई सायकल पाकर विकलांग बृजकुमार ने मुख्यमंत्री साय और श्रीमती कौशल्या साय का आभार जताया है।



गौरतलब है की मुख्यमंत्री जशपुर जिले के बगिया में राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बगिया पहुंचे थे, जहां सीएम कैंप कार्यालय में जनदर्शन के दौरान दिव्यांग बृजकुमार चांद ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर ट्राय सायकल उपलब्ध कराने की मांग की थी, इनकी मांग पर संवेदनशील मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ट्राई सायकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद इन्हें बैटरी चलित ट्राई सायकल उपलब्ध कराया गया, मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने आज दिव्यांग को बैटरी चलित ट्राई सायकल भेंट कर चाबी सौंपी। दिव्यांग ने बैटरी चलित ट्राई सायकल मिलने पर ताली बजाकर खुशी जाहिर की, मुख्यमंत्री और श्रीमती कौशल्या साय का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button