CG BREAKING : ASI पर युवक ने डंडे से किया हमला, उपचार के दौरान मौत

सारंगढ़ I जिले के सरिया थाने में पदस्थ ASI पर एक युवक द्वारा डंडे से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में घायल ASI को लहूलुहान अवस्था में इलाज के लिए सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक श्यामलाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
बताया जाता है कि सरिया थाना में पदस्थ ASI डीएन साहू दोपहर सरिया के अटल चौक में सब्जी मार्केट में मटर खरीद रहे थे। इसी दौरान पास खड़े युवक श्यामलाल सिदार ने एकाएक ASI के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में सहायक उप निरीक्षक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।