सीएम श्री साय के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न : छत्तीसगढ़ के 88 खिलाड़ियों ने दिखाए रिंग में दांव पेंच

0 राज्य की टीम 8 स्वर्ण, 13 रजत एवं 37 कांस्य सहित 58 पदक जीतकर देशभर में छठवें स्थान पर
0 कोरबा के सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों 2 स्वर्ण, 5 रजत एवं 8 कांस्य सहित कुल 15 पदक
रायपुर, 29 जुलाई । वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायगढ़ में दिनांक 16 से 20 जुलाई 2025 तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1500 खिलाड़ीयो, प्रशिक्षकों एवं ऑफिसियल ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन वर्गो में हिस्सा लिया। राज्य के 88 खिलाड़ियों एवं 14 ऑफिशियल्स ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 8 स्वर्ण,13 रजत एवं 37 कांस्य सहित 58 पदक जीतकर देशभर में छठवां स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। समापन एवं पुरस्कार विवरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। दोनों ही अवसर पर पुलिस बैंड की धुन पर सभी राज्यों ने शानदार मार्च पास का प्रदर्शन किया। 5 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान भाजपा संगठन मंत्री पवन साय जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत, विभिन्न निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष सर्व श्री संजय श्रीवास्तव ,भूपेन्द्र सवननी, अनुराग सिंहदेव, अमरजीत सिंह छाबड़ा, लोकेश कावड़िया, सलीम राज, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, हिमांशु द्विवेदी, नामित जैन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
*कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 5 रजत तथा 8 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीतकर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
परिणाम इस प्रकार रहे –
अंकुश यादव स्वर्ण एवं रजत, श्रेया शुक्ला स्वर्ण, लोकिता चौहान 2 रजत, रेहाना फातिमा ,कपिल पटेल रजत तथा प्रभात कुमार साहू, शुभम यादव, प्रतिभा राय, तबस्सुम सैयद डबल इवेंट, कृष्णा डडसेना, रमेश सहने कांस्य पदक जीता। जुनैद आलम, संजय साहू, हेमंत कुमार यादव ने भी अपने अपने वजन वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, प्रतिभागी सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।