Chhattisgarh

सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा–2024 में सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

रायपुर, 21 नवंबर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) परीक्षा–2024 के परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों की अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो प्रदेश के युवाओं को नई दिशा देने वाला है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सफल युवा प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से सुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन को नई पहचान देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन को नई गति प्रदान करने वाली है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आशा जताई कि पीएससी परीक्षा में मिली सफलता प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और सफल अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सर्वोच्च निष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने सभी चयनित उम्मीदवारों के उज्ज्वल और सफल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button