Chhattisgarh

कृमि नाशक दवा का सेवन बच्चों को कराया गया

जांजगीर, 13 अगस्त । पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में आज बच्चों को शासन के निर्देशानुसार कृमि नाशक दवा का सेवन कराया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के श्री प्रमोद तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रमोद तिवारी जी के द्वारा बच्चों को कृमि नाशक दवा और फाइलेरिया की बीमारी के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने दवा का सेवन कैसे करें इसके विषय में समीक्षात्मक रूप से अपने विचार रखे.

श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम सब को भविष्य में बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए इस दवा का सेवन करना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि जांजगीर जिला फाइलेरिया के क्षेत्र में सबसे ज्यादा संवेदनशील जिले के रूप में जाना जाता है अतः शासन ने इस जिले को विशेष संवेदनशील क्षेत्र के रूप के तहत रखा है और शत प्रतिशत दवा का सेवन करने की जिम्मेदारी हम सब पर है हम सब की सजकता से ही इस बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है. विद्यालय के व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी ने बताया कि हम सबको इस दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करनी है और भ्रामक जानकारी से हम सबको दूर रहना है उन्होंने कहा कि खाली पेट इस दवा का सेवन नहीं करनी चाहिए यदि पेट भरा हो तभी इस दवा का सेवन करें श्री अनुराग तिवारी जी ने फाइलेरिया बीमारी के बारे में और मच्छर से होने वाले इस रोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही उन्होंने बच्चों को इस बीमारी से बचने के लिए दवा का सेवन करने की सलाह दी. विद्यालय के व्याख्याता श्री महावीर विजr सिंह जी ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार से मच्छर इस दवा के विशेष वाहक हैं. उनके द्वारा यह जानकारी दी दी गई की फाइलेरिया बीमारी के लक्षण क्या होते हैं और किस प्रकार से हम यदि इस बीमारी के चपेट में आए तो इससे हमको कई प्रकार की हानियां हो सकती हैं. विद्यालय के रसायन विज्ञान के व्याख्याता मकरम कमलाकर जी ने बताया कि हम सबको इस बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रखना है और इस सुरक्षा का एकमात्र माध्यम है दवा का सेवन. विद्यालय के जीव विज्ञान के व्याख्याता श्री दौलत हवाई जी ने कहा कि आज हम सब इस बीमारी के संपूर्ण उन्मूलन के लिए शासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और इस बीमारी का इलाज एकमात्र है और वह है दवा का सेवन और समुचित जागरूकता. विद्यालय में कृमि नाशक दवा का सेवन करने में सहयोग करने के लिए व्याख्याता श्री अवधेश शर्मा श्री लोकपाल सिंह श्री उमेश चौबे श्रीमती संगीता सिंह श्रीमती काजल कहरा विद्यालय के कर्मचारी श्री भुवनेश्वरी कश्यप सहित विद्यालय के अनेक छात्र एवं छात्र उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button