Chhattisgarh

सीएम विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर, मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा हुई तेज

रायपुर,30 जुलाई 2025/ आज से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जायेंगे। आज कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम साय 2.15 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं।

छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ रात्रि भोज करेंगे सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम साय दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सभी सांसदों के साथ रात्रि भोज में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ से जीतकर आए 10 बीजेपी सांसदों में एक सांसद तोखन साहू मोदी सरकार मंत्री हैं।

साय कैबिनेट विस्तार का इंतजार

छत्तीसगढ़ में इन दोनों बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में साय कैबिनेट विस्तार और किरण देव की नई कार्यकारिणी का इंतजार है। लोकसभा चुनाव के बाद साय कैबिनेट में एक सीट खाली हुई और उसके बाद से ही इसके विस्तार को लेकर उठापटक भी है। कभी हरियाणा की तर्ज पर 14 के सेटअप की बात होती है तो कभी पुराने फॉर्मूले के तहत 13 के सेटअप की।

जब सीएम दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन के नेता से मुलाकात करते हैं तो मानों कल ही विस्तार हो जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है। खुद मुख्यमंत्री ने कई बार यह बात कही कि जल्द उनके कैबिनेट का विस्तार होगा। अब एक बार फिर से सीएम का दो दिवसीय दिल्ली दौरा होने जा रहा है। जो काफी मायने में अहम है। हालांकि सीएम इस दौरे को लेकर मुलाकात करने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button