सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण: रीवा संभागायुक्त पहुंचे मनगवां, शहीद मेजर आशीष दुबे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षाओं का लिया जायजा

[ad_1]
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रीवा संभागायुक्त अनिल सुचारी ने 17 नवंबर को मनगवां स्थित सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। बताया कि शहीद मेजर आशीष दुबे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का विकास सीएम राइज के रूप में किया जा रहा है। अनिल सुचारी ने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हुई हैं। अनुशासन, साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। संभागायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही स्कूल का नवीन भवन बनाया जायेगा। जिसमें पठन-पाठन की आधुनिकतम सुविधाएं मिलेगी। विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और रूचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त कर कैरियर का निर्माण कर सकेंगे।
अधोसंरचना विकास के लिए प्राप्त राशि से स्कूल की सामान्य मरम्मत पुताई, शौचालयों की साफ-सफाई और अन्य छोटे मोटे कार्य होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद, संगीत तथा अन्य गतिविधियों का अवसर दें। जिससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो सके। निरीक्षण के समय एसडीएम एके झा, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य केसी अवधिया और तहसीलदार उपस्थित रही।
एसडीएम कार्यालय मनगवां का किया निरीक्षण
संभागायुक्त ने एसडीएम कार्यालय मनगवां का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें। प्रत्येक पटवारी हल्के में हर माह कम से कम 20 अविवादित नामांतरण और अविवादित बटवारें के प्रकरण निराकृत करायें। सीएम हेल्पलाइन में भी सीमांकन, बटवारा और अन्य राजस्व कार्यों के आवेदन बड़ी संख्या में लंबित हैं। इनका समय सीमा में निराकरण करायें।
सत्यापन के बाद ही मतदाता सूची से नाम कांटे
मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। इसकी एसडीएम सतत समीक्षा करें। निर्धारित तिथि एक जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरे करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराये। मतदाता सूची से नाम पृथक करते समय पूरी सावधानी बरते। सत्यापन के बाद ही मतदाता सूची से नाम कांटे। गरूण एप के माध्यम से मतदाता सूची के संशोधन का कार्य करायें।
Source link