Chhattisgarh

सीएम बघेल को खोखरा ग्रामवासियों ने जगन्नाथ मंदिर का मॉडल किया भेंट

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ जिले से आए ग्राम-खोखरा के निवासियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल को इस अवसर पर ग्रामवासियों ने अपने ग्राम खोखरा में निर्माण किये जा रहे जगन्नाथ मंदिर का भव्य मॉडल भेंट किया। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री बघेल को जगन्नाथ मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भव्य जगन्नाथ मंदिर का मॉडल भेंट करने पर खोखरा ग्रामवासियों का आभार जताया और मंदिर निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम खोखरा से मकरध्वज पटेल,कलावती पटेल, चंद्रकांती पटेल,मनोज श्रीवास्तव, अजय कंवर, लक्ष्मी महंत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button