सीएमओ ने नेशनल ट्रेडर्स व गोडाउन पर की कार्रवाई: गोडाउन से जब्त की 4 लाख रु. की 19.60 क्विंटल पॉलीथिन

[ad_1]
बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिबंध के बाद भी शहर में अमानक पॉलीथिन की खरीदी-बिक्री व उपयोग पर रोक नहीं लग रही है। जबकि नगरपालिका द्वारा पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। बावजूद व्यापारी अमानक पॉलीथिन का कारोबार बंद नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 7 स्थित नेशनल ट्रेडर्स व गोडाउन पर कार्रवाई कर 19.60 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई। जब्त पॉलीथिन की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने, आयात, निर्यात व बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था।
इससे पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 आयटम को पर्यावरण संरक्षण एक्ट के तहत प्रतिबंधित किया है। फिर भी शहर में इनका धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। सबसे ज्यादा उपयोग सिंगल यूज पॉलीथिन का हो रहा है। अब भी व्यापारी इसकी खरीदी-बिक्री बंद नहीं कर रहे हैं। सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया व्यापारी ने गोडाउन में 19.60 क्विंटल पॉलीथिन छिपाकर रखी थी, जिसे जब्त किया है। जब्त पॉलीथिन की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। व्यापारी पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया शहर में गुजरात से पॉलीथिन आ रही है।
उन्होंने बताया अमानक पॉलीथिन के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने के लिए आगामी दिनों में कार्रवाई करेंगे। व्यापारी को दोबारा पॉलीथिन की बिक्री करने पर दुकान सील करने की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रभारी स्वास्थ अधिकारी रामकरण डावर, सतेंद्र तिवारी, नपा अमला व एनजीओ टीम के सदस्य मौजूद थे।
Source link