Chhattisgarh

सीएमएचओ ने स्कूली बच्चों के साथ न्यौता भोज के तहत मनाया जन्मदिन

० डॉ. प्रशांत सिंह ने बच्चों से कहा- हाथ धोकर भोजन करें, लालच से दूर रहें, झूठ बिल्कुल न बोले, सवाल करने से झिझके नहीं

कोरिया 13 जनवरी 2025/ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने एक नजीर पेश करते हुए आज अपनी जन्म दिन स्कूली बच्चों के साथ मनाया।

डॉ. प्रशांत सिंह ने अपनी जन्मदिन को यादगार बनाते हुए शासन की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के श्न्योता भोज कार्यक्रमश् के तहत शासकीय स्कूल, जामपानी पहुँच कर बच्चों के साथ उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा हाथ धोकर ही भोजन करें, अपने शिक्षकों से सवाल करने से झिझके नहीं। हमारी पूंजी शिक्षा है, इसलिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही लालच और झूठ बोलने से सदैव दूर रहें।

इस न्यौता भोज के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आयुष जायसवाल, सहित स्कूल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button