Chhattisgarh

कलेक्टर ने 145 कृषकों से की चर्चा, रूचि अनुसार पौधे लगाने किया प्रेरित

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विकासखंड के कुआकोंडा में आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने रेंगानार के 6 किसानों द्वारा एफआर कलस्टर में लगे नारियल, आम बगीचा का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कृषकों के बगीचा का सराहनीय करते हुए कहा कि वहां लगे खरपतवार को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पालनार में कृषक जोगी लखमा के बाड़ी का निरीक्षण कर वहां लगे आम के पौधा का नियमित रूप से देख रेख करने को कहा। इसके पश्चात कलेक्टर ने कृषक जागरूक सम्मेलन पहुंचकर 145 कृषकों से उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य फलदार पौधे लगाने हेतु कृषकों को जागरूक किया गया और उन्नत फलदार पौधे के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनकी मांग और समस्याओं को सुना। 

इस दौरान कृषकों और कलेक्टर के मध्य कलेक्टर द्वारा रूचि अनुसार फलदार पौधे जैसे आम,नारियल,लीची जैसे अन्य पौधे लगाने को कहा जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्नतशील कृषकों के उद्यान के क्षेत्र में कृषकों के भ्रमण एवं स्थल निरीक्षण कर व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वे नई कृषि विधियों से परिचित हो सके। साथ ही कलेक्टर के द्वारा कृषकों को पौधे का वितरण किया गया। इस मौके पर राजेंद्र ओयामी, कमल मंडावी, सुखका मंडावी, गणेश एवं अन्य कृषकागण ने उद्यान को बढ़ावा देने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी, जिला पंचायत सदस्य पायके मरकाम, नंदनलाल मुड़ामी, सुकालू मुड़ामी सहित उद्यान विभाग के सहायक संचालक डिकेलेश कुमार अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button