वार्ड 49 में दैनिक भास्कर रूबरू: आवारा कुत्तों को भी हटाया जाए, कम प्रेशर से आ रहे नल

[ad_1]

इंदौरएक घंटा पहले

‘दैनिक भास्कर’ का हर रविवार को होने वाला रूबरू कार्यक्रम वार्ड 49 में शुरू हो गया है। तिलक नगर कम्युनिटी हॉल में हो रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रहवासी पहुंचे। इसमें वार्ड पार्षद पार्षद राजेश उदावत, नगर निगम, बिजली तथा पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। रहवासी क्षेत्रीय पार्षद, नगर निगम, बिजली कंपनी अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रख रहे हैं।

रहवासियों ने कहा कि मॉर्निंग वॉक पर जाने के दौरान सुबह आवारा कुत्ते परेशान करते हैं। अभियान चलाकर इन्हें हटाया जाए। साथ ही जेल प्रदाय के दौरान कम प्रेशर से पानी आने की भी शिकायत लोगों ने की।

संदीप नामजोशी

संदीप नामजोशी

संदीप नामजोशी ने बताया कि राजवाड़ा जाने के लिए कोई सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं है। तिलक नगर और आसपास की कॉलोनी के लोगों को कनाड़िया रोड तक जाना पड़ता है।

सुरेंद्र कुमार भट्‌ट

सुरेंद्र कुमार भट्‌ट

सुरेंद्र कुमार भट्‌ट ने बताया कि बख्तावरराम नगर में गार्डन लंबे समय से मेंनटेन नहीं हो पा रहा है। साथ ही बख्तावरराम नगर कॉलोनी में नर्मदा लाइन में ड्रेनेज का पानी मिक्स होकर आता है। ड्रेनेज लाईन पुरानी होने से बार-बार चौक होती है। बंद होती है, जिसके कारण क्षेत्र में बड़ी लाईन डालने की आवश्यकता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button