Chhattisgarh

आल इंडिया डांस एवं नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय अवार्ड कार्यक्रम 2022 बिलासपुर के बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दी

बिलासपुर,20 अक्टूबर । आल इंडिया डांस एवं नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय अवार्ड कार्यक्रम 2022 का आयोजन आल इंडिया डान्सेर्स असोसियशन द्वारा नृत्यति कलाक्षेत्र्म के मेजबानी में भिलाई में दिनांक 07.अक्टूबर से 15.अक्टूबर तक आयोजित किया जा गया । इस कार्यक्रम में नृत्यति कलाक्षेत्र्म] बिलासपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार हासिल किए। श्रीमति सुमि अजय को भरतनाट्यम में नृत्य विलासिनी के खिताब से सम्मानित किया गया । साथ ही डी जननी] वारिजा विजय राय] अवनी मिश्रा] देवांशि गौर एवं सृष्टि सिरसन्त ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए ए ग्रेड का स्थान प्राप्त किया।

क्लासिकल ग्रुप डांस के ओपेन वर्ग में इस संस्था के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस क्लासिकल ग्रुप डांस में डी जननी, वारिजा विजय राय] अवनी मिश्रा] अनाहिता यादव] आराध्या अवस्थी] मनस्वी] उद्भव ठक्कर] तनु चंद्रा] अक्षया एस पणिकर एवं हर्षिता सिंह कौशिक ने भाग लिया । नृत्यति कलाक्षेत्र्म के निर्देशक डॉक्टर जी रतीश बाबू ने सभी को धन्यवाद व बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Related Articles

Back to top button