Chhattisgarh

सीईओ ने किया पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्यो का निरीक्षण

बेमेतरा । जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत बावनलाख, भिलौरी, लावातरा, लेंजवारा एवं आंदू में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास व एसबीएम के कार्यो का निरीक्षण किया गया। मनरेगा अंतर्गत बावनलाख ग्राम पंचायत में नरेगा कार्य स्थल में संबंधित तकनीकी सहायक एवं मेट को मापपंजी अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन बावनलाख ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत महिला समूहों को घर-घर से कचरा एकत्र कर गांव को स्वच्छ रखने हेतु चर्चा किया गया एवं कार्यरत समूह महिला को समय पर स्वच्छता कार्य का शुल्क प्रदान करने एवं सुरक्षा कीट प्रदाय करने हेतु ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।

ग्राम पंचायत बावनलाख, भिलौरी में कूड़ा पृथककरण शेड का व ग्राम पंचायत आंदू में बायोगैस प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। जहाँ कचरा संग्रहण एवं पृथककरण करने हेतु महिलाओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान महिलाओं ने टायसायकल के खराब होने की जानकारी दी। जिसे सचिव ग्राम पंचायत को मरम्मत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया गया, जिसमें बरसात के पूर्व सभी आवास को पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, सहा.परि.अधि. नरेगा, जिला समन्वयक एसबीएम, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बेरला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button