सीईओ का आदेश: समनापुर जनपद क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर लिया गया एक्शन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Three Gram Panchayat Secretaries Of Samnapur District Area Suspended, Action Taken For Negligence In Government Work

डिंडौरी16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ ने समनापुर जनपद पंचायत सीईओ के प्रस्ताव पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझगांव, खामही और बजंरा के सचिव को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तीनों सचिवों को समनापुर जनपद पंचायत कार्यालय में अटैच किया गया है।

शासकीय कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे सचिव

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सीईओ समनापुर ने ग्राम पंचायत मझगांव के सचिव मोहन सिंह बघेल, खामही सचिव राम विशाल ठाकुर, बजंरा सचिव नंद कुमार सुरेश्वर की ओर से मनरेगा आवास प्लस जैसी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबन के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत कार्यालय भेजा था।

जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ अरुण विश्वकर्मा ने तीनों सचिवों के प्रकरणों की जांच करवाई और सत्यता पाए जाने पर मध्यप्रदेश सेवा अधिनियम 1999 के नियम चार के तहत तीन सचिव मझगांव मोहन सिंह बघेल, खामही के सचिव राम विशाल ठाकुर, बजंरा सचिव नंद कुमार सुरेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर समनापुर जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button