National

चार मवेशी समेत तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 03 नवंबर। गुवाहाटी सोनापुर थाना क्षेत्र के डिगारू बामुनखाट इलाके से चार मवेशियों के साथ तीन पशु तस्कर को पकड़कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंप दिया।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गुरुवार की सुबह डिगारू से आमसांग होते हुए मेघालय तक एक वाहन में चार मवेशियों को भरकर ले जाए जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से मवेशी समेत तीन तस्करों को पकड़ा गया।

पकड़े गए मवेशी तस्करों की पहचान और खोरु अहमद, अब्दुल हक और अमानुल हुसैन के रूप में की गई है। पकड़े गए सभी तस्कर गुवाहाटी के सातगांव के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में बेशक कड़े पशु कानून लागू हैं बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।

Related Articles

Back to top button