सिस्टम ने ली जान, परिजनों ने मचाया बवाल: रीवा में महिला को काटा जहरीला कीड़ा, समय पर अस्पताल न पहुंचने से मौत, सड़क खराब होने के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Poisonous Insect Bitten By Woman In Rewa, Death Due To Not Reaching Hospital On Time
रीवा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतका का शव रखर प्रदर्शन करते परिजन
- चाकघाट थाना अंतर्गत पूर्वा मनीराम गांव का मामला
रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत पूर्वा मनीराम गांव में संर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात्रि जब महिला को जहरीला कीड़ा काटा है। उस समय वह जिंदा थी। लेकिन गांव की सड़क खराब होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंची। नतीजन गांव में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
सुबह परिजनों ने सिस्टम को कोसते हुए बवाल बचाने लगे। साथ ही घर के बाहर लाश रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। परिजनों का आक्रोश देखते हुए सूचना पर चाकघाट पुलिस मौके पर पहुंची है। जिन्होंने परिजनों को समझाइश देकर चार पहिया वाहन से किसी तरह शव को चाकघाट अस्पताल पहुंचाया है। यहां पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कीचड़ से पटी सड़क को लेकर आक्रोश
ये है मामला
चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि आधी रात गुड़िया आदिवासी पति अजय कोल 19 वर्ष को सर्प ने डस लिया था। जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इलाज के आभाव में मौत पर परिजन आक्रोसित थे। समझाने पर परिजन मान गए है। बड़े चार पहिया वाहन से लाश को चाकघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर पीएम कराया है।
निर्माणाधीन सड़क से आई आफत
अधिकारियों की मानें तो पहले पूर्वा मनीराम गांव में पक्की सड़क नहीं थी। ऐसे में 5 किलोमीटर का नया टेंडर हो गया है। ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था। पर रोड को समतल करने के लिए कई जगहों पर मिट्टी का इस्तेमाल किया। वहीं तीन दिन से क्षेत्र में चल रही रिमझिम बारिश के चलते पूरा मार्ग कीचड़ नुमा हो गया। ऐसे में दो पहिया वाहन नहीं निकल पा रही थी। वहीं रात में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाया। ऐसे में नवविवाहिता कच्चे रास्ते के कारण काल के गाल में समा गई।
Source link