सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं सीबीआई, दुबारा भेज सकती है समन…
नई दिल्ली ,19अक्टूबर। दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआइ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। इसलिए वह सिसोदिया को फिर से पूछताछ के लिए समन भेजने पर विचार कर रहे हैं। सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि उनके अफसरों को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि इस मामले की जांच कानूनी तरीके से जारी रहेगी। दूसरे दौर की पूछताछ में उनसे कुछ वीडियो साक्ष्यों को दिखाकर सवाल पूछे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया से सोमवार को सीबीआइ ने नौ घंटे पूछताछ की है। इस दौरान उनसे दिल्ली के आबकारी घोटाले के संबंध में करीब 50 सवाल पूछे गए थे। लेकिन सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने और जांच एजेंसी के मुख्यालय में भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने सीबीआइ पर आरोप लगाया कि उनसे कहा गया कि उनके खिलाफ यह मामले ऐसे ही चलते रहेंगे। सरकार उन्हें मुख्यमंत्री बनाने को तैयार है। अधिकारियों ने यह भी सुझाव दिया कि अगर उन्होंने पार्टी बदल ली तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद मिलेगा। सीबीआइ ने सिसोदिया के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सिसोदिया से पूछताछ कानूनी तरीके से हुई है। उनसे केवल घोटाले के संबंध में एफआइआर से जुड़े पहलुओं पर ही सवाल पूछे गए हैं।