निशुल्क दीनदयाल कोचिंग क्लास: 6 सरकारी स्कूलों के 10वीं-12वीं के बच्चों को मिलेगी सुविधा, रविवार और अवकाश के दिनों में होगी पढ़ाई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Children Of Class 10th 12th Of 6 Government Schools Will Get Facility, Studies Will Be Done On Sundays And Holidays

बुरहानपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे अगर कहीं कोचिंग करने जाना चाहें तो उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब उन्हें जिले की सरकारी स्कूलों में ही निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। जिले की 6 सरकारी स्कूलों में संचालित होने वाले कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ गुरूवार को हुआ।

स्कूलों में बनाए गए यह निःशुल्क दीनदयाल कोचिंग क्लासेस रविवार और अवकाश के दिनों में संचालित होगी। यहां अवकाश के दिनों में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई होगी। विद्यार्थियों को घरों से टिफिन लेकर यहां आना होगा। कोचिंग शुभारंभ गुरूवार को स्थानीय इंदिरा कालोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी पटेल, कलेक्टर प्रवीण सिंह की मौजूदगी में हुआ।

इन सरकारी स्कूलों को बनाया कोचिंग सेंटर

– शासकीय कन्या उमावि बुरहानपुर, शासकीय उमावि लालबाग, उर्दू कन्या उमावि हरीरपुरा, उमावि शाहपुर, उमावि फोपनार और शासकीय उमावि चापोरा को सेंटर बनाया गया है।

दीनदयाल निःशुल्क कोचिंग क्लासेस दिया नाम

इस कोचिंग को दीनदयाल निःशुल्क कोचिंग क्लाासेस नाम दिया गया है। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा-इससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल रहेगा तथा वह आगे बढ़ते हुए अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। यह विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा-बड़ी खुशी की बात है कि यह सुविधा जिले में लागू की गई है।

4 घंटे होगी पढ़ाई, टिफिन लाना होगा

जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन ने बताया जिस क्षेत्र के बच्चे कोचिंग आना चाहते हैं उन्हें बता दिया जाएगा कि वह कहां लगेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे कोचिंग चलेगी। बच्चों को घर से टिफिन लेकर आना होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button