Chhattisgarh

सिविल डिफेन्स वालंटियर्स का एकदिवसीय जन जागृति प्रशिक्षण कार्यकम सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – नगर सेना , अम्निशमन एवं आपातकालीन सेवायें तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छ०ग० सेक्टर -19 अटल नगर, नवा रायपुर के निर्देशानुसार आज नगर सेना लाईन जांजगीर में पंजीकृत सिविल डिफेन्स वालंटियर्स का तीन पाली में एकदिवसीय जन जागृति प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यालय द्वारा प्रशिक्षित अधिनायकों सिविल डिफेन्स की विस्तृत जानकारी दी गई।

नागरिक सुरक्षा , हवाई हमला , प्रथमोपचार , आपातकालीन स्थिति से निपटने में इनकी क्या भूमिका रहेगी , सिविल डिफेन्स के अन्तर्गत 12 प्रकार की सेवायें , होमगार्ड का दायित्व , फायर सर्विस आदि जिला सेनानी एवं जिला अन्निशमन अधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा फायर फायटिंग पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। इसमें फायर ट्राएंगल , अग्नि के प्रकार , अग्निशमन फायर इस्टिंग्यूसर के उपयोग आदि विषयों पर जानकारी दी गई। अंत में फायर का मॉकड्रिल किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में 331 पुरूष / महिला पंजीकृत सिविल डिफेन्स वालंटियर्स ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी सुश्री योग्यता साहू एवं सहायक ग्रेड-03 श्रीमती रूपाली गुप्ता , हवलदार विश्वंभर राठौर , नायक विवेकानंद गोस्वामी तथा नगर सेना विभाग के कार्यालयीन स्टाफ/ अम्निशमन सेवा में तैनात जवान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button