सिवनी में नि:शुल्क शिविर: 50 से ज्यादा लोगों ने कराई आंखों की जांच, 22 को मोतियाबिंद

[ad_1]

सिवनी37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के ग्राम पंचायत भवन कलारबांकी में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कलारबाकी के आसपास के ग्रामीण जन अपनी आंखों की जांच कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।

वीरेंद्र पुरी आई हॉस्पिटल तिलवारा घाट (देवजी नेत्रालय) जबलपुर की टीम के द्वारा एवं जिला सिवनी से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्ध चंद्रवंशी ने आंखों का परीक्षण किया। इसमें 22 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। उन्हें एंबुलेंस से देवजी नेत्रालय जबलपुर ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया है। जिनका ऑपरेशन एवं आना जाना नि:शुल्क है।

ये रहे मौजूद

नेत्र शिविर कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य डॉ. मानक सिंह खुसराम ग्राम कलारबाकी के वरिष्ठ रामनाथ राय, ग्राम सरपंच पिंकी भरत इनवाती, उपसरपंच प्रदीप राय, सचिव राजेश्वरी डहेरिया, अजय साहू, बजरवाड़ा सियाराम भलावी, आशा कार्यकर्ता राजकुमारी साहू एवं ग्राम के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button