सिवनी जिले में सर्पदंश का मामला: कपड़े पहनते समय 10 वर्षीय बालक को सांप ने डसा, मौत

[ad_1]
सिवनी39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं, जिससे लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। वहीं विकासखंड घंसौर के केंदरई थाना क्षेत्र के गांव मानेगांव निवासी 10 वर्षीय बालक की मौत सर्प के डसने से हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानेगांव निवासी हीरालाल पिता दसु यादव (10) सुबह नहाने के बाद कपड़े पहन रहा था। उसी समय घर के एक कोने में मौजूद जहरीले सांप ने डस लिया। किंदरई पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अस्पताल में मौजूद रहते हैं इंजेक्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अस्पतालों में सर्प काटने से बचाव के लिए इंजेक्शन मौजूद हैं। सर्प दंश से बचाव के लिए कारगर साबित होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सर्प के डसने के बाद अस्पताल जाने की अपेक्षा झाड़ फूंक में ज्यादा विश्वास करते हैं, जिससे बीमार की जान पर बन आती है।
Source link