सिवनी के बेटे ने जबलपुर में जीता गोल्ड: सत्यम ने बॉक्सिंग में रचा इतिहास, कई प्रतियोगिताओं में ले चुके हैं हिस्सा

[ad_1]
सिवनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

संयुक्त संचालनालय शिक्षा विभाग जबलपुर के द्वारा माॅडल स्कूल जबलपुर के बॉक्सिंग रिंग में उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाले छात्र सत्यम रजक ने जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं सत्यम के कोच मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सेंसई निकेश पद्माकर ने बताया कि उनकी मार्शल आर्ट संस्था द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी, इंडिया के नियमित प्रशिक्षणार्थी सत्यम रजक के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। लेकिन उनके अंदर खेल प्रतिभा और कुछ कर गुजरने की चाह में कोई कमी नहीं है।
मेहनत और बेहतर प्रशिक्षण से मारी बाजी
एकेडमी में कई वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे सत्यम रजक ने अपने हौसले, मेहनत और बेहतर प्रशिक्षण के दम पर इसके पूर्व भी 65वीं राज्य शालेय किक बॉक्सिंग प्रतियेागिता में रजत पदक जीत था। तथा राजगढ़ में आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय थाईबॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, गोवा में आयोजित 12 वी नेशनल थाईबॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक और पुणे महाराष्ट्र में आयोजित वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने में सफलता हासिल कर चुके हैं।
राष्ट्रीय स्तर में जीत के लिए कराई जा रही तैयारी
एक बार पुनः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने में सफल प्रतिभाशाली सत्यम रजक एवं आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे कई खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय पदक विजेता के तौर पर तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उनके प्रशिक्षकों की टीम के योगेश नाविक, दिनेश सेन, देवेन्द्र सिंग राजपूत, नवीन नाविक को जिलें के तमाम खेल प्रेमियों ने बधाई एवं अगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए हौसला बढ़ाया है।
Source link