Chhattisgarh

IT कॉलेज परिसर में खड़ी स्कूटी में घुसा सांप, काफ़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाल पाने मिली सफलता।

कोरबा – जिले के IT कॉलेज में बने आवासीय परिवार में खड़ी स्कूटी में एक सांप घुसने की घटना सामने आई हैं बीती रात्रि प्रणय राही जो की आईटी कॉलेज के रजिस्टर के पद में हैं वो भोजन के पश्चात् अपने मित्रों के साथ टहल ही रहे थे की अचानक से स्कूटी के अंदर सांप को घुसते हुए देखा तो काफ़ी डर गए, उनको भगाने का प्रयास भी किया गया पर बड़ी तेजी से वो सांप झट से स्कूटी के अंदर घुस गया फिर डरे सहमे लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को जानकारी दी जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक दूर से नजर रखने की बात कही गई फिर थोड़ी देर बाद मौके स्थल पर पहुंच कर गाड़ी में रखें टूल्स से वाइजर को पहले खोला गया तो आचार्य चकित करने वाला नजारा था।

हेड लाइट के ऊपर common cat snake(बिल्ली सांप) बैठा हुआ था, जो की हल्का जहरीला होता हैं उससे इंसानों को कोई खतरा नहीं फिर सावधानी से सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु कर थैले में डाला गया जिसके बाद सभी ने राहत भरी सांस लिया, फिर सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने आम जनों से अपील किया है स्कूटी, बाइक और कार चालू करने से पहले अच्छे से जांच कर लेवे साथ ही रात को मच्छरदानी लगाकर ही सोए और सर्प दंश होने पर जिला अस्पताल ही जाएं।

Related Articles

Back to top button