सिर्फ गड्ढे खोदे, खाद- मिट्टी तक नहीं थी: गंदगी देख नपाध्यक्ष लौटीं, शाम को गांधी पार्क में पौधे रोपे

[ad_1]
शिवपुरी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मानस भवन में शनिवार की दोपहर कार्यक्रम के बाद नगर पालिका अध्यक्ष गांधी पार्क में पौध रोपण के लिए पहुंची। पौध रोपण वाली जगह बिना सफाई कराए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए। गंदगी देखकर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा नाराज हो गईं। सिर्फ एक पौधा लगाकर चली गईं।
पौधों के लिए मिट्टी व खाद भी उपलब्ध नहीं था। बाद में सफाई कर्मियों को बुलाया और सफाई कराई गई। खाद व मिट्टी मंगाकर शाम को पौध रोपण किया गया। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि कराहल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कर्मचारी चले गए थे। इस कारण सफाई नहीं हो सकी। शाम को 50 से 60 पौधे रोपकर ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित कर दिया है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us