सिराेंज में शिक्षक ने किया दुष्कर्म: उर्दू पढ़ने आई 8 वर्षीय छात्रा से रेप, रोते हुए घर पहुंची बच्ची ने बताई पीड़ा

[ad_1]
सिरोंज7 मिनट पहले
सिरोंज तहसील के थाना पथरिया के ग्राम कस्बाताल में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। 8 वर्षीय छात्रा आरोपी से उर्दू पढ़ने के लिए उसके घर आती थी। आरोपी शिक्षक ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म कर दिया। बच्ची को जब असहनीय पीड़ा हुई तो वह घर पहुंची। उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इस पर उन्होंने पथरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी गांव में ही 20 वर्षीय शाहरुख खान के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। शाहरुख गांव के बच्चों को उर्दू पढ़ाता है। मंगलवार को भी बेटी उर्दू पढ़ने शाहरूख के घर गई थी। कुछ देर बाद बेटी रोते हुए घर पहुंची। पूछने पर उसने बताया कि शाहरूख ने प्राइवेट पार्ट में गलत हरकत की है। पीड़िता की मां और पिता बेटी को लेकर पथरिया थाने गए, वहां घटना की जानकारी दी।

पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी शाहरूख।
दो साल से बच्चों को पढ़ा रहा है आरोपी
पुलिस ने छान बीन कर गुरुवार को आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 , 376 ab, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को सिरोंज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया है। आरोपी को शाम को न्यायालय में पेश किया गया है। यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। आरोपी दो साल से गांव के 8 से 10 बच्चों को पढ़ा रहा है। घटना वाले दिन उसने बाकी बच्चों को जाने बोलकर पीड़िता को रोक लिया था। शाहरुख कुछ खास पढ़ा लिखा नहीं है। इसको उर्दू का ज्ञान है। अपने घर पर बच्चों को उर्दू ही पढ़ाता था।
Source link




