सिरमौर हाईवे में रफ्तार का कहर: रीवा में चार बाइकें आपस में टकराई, एक की मौत, तीन घायल

[ad_1]

रीवा32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पलहान टोल प्लाजा का मामला

रीवा जिले के सिरमौर हाईवे में हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं तीन बाइक सवार घायल हो गए है। दुर्घटना के बाद तुरंत डायल 100 को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से चार घायलों को पहले सिरमौर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां दो लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार दिया गया।

इसके बाद संजय गांधी स्मृति ​हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। इसी बीच रास्ते में एक बुजुर्ग की सांसे थम गई है। वहीं दूसरे घायल को भर्ती कर एसजीएमएच में इलाज दिया जा रहा है। मौत की सूचना के बाद पहुंची ​पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं परिजनों की मौजूदगी में लाश का पोस्ट मार्टम कराया है। ये हादसा बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पलहान टोल प्लाजा के पास हुआ है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार की सुबह 10.30 बजे रीवा-सिरमौर हाइवे में बैकुंठपुर कस्बे से आगे पलहान टोल प्लाजा के पास तीन से चार बाइकें एक साथ भिड़ गई। इस टक्कर में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए चारों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिरमौर अस्पताल भेजवाया।

बुजुर्ग की मौत, जवान घायल
पुलिस के मुताबिक 70 ​वर्षीय बुजुर्ग कैलाश प्रसाद तिवारी पुत्र मंगल प्रसाद निवासी तिवनी थाना मनगवां की एसजीएमएच में मौत हो गई है। जबकि दीपक द्विवेदी को स​र्जरी वार्ड में इलाज दिया जा रहा है। वहीं दो मामूली घायलों को सिरमौर में उपचार चल रहा है। फिलहाल बैकुंठपुर पुलिस ने हादसा ग्रस्त बाइकों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जाचं शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button