सागर पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर दी दबिश: जमीन में गाड़कर छिपा रखी थी शराब, पुलिस ने कार्रवाई कर 200 लीटर महुआ लहान पकड़ा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Liquor Was Hidden By Burying It In The Ground, Police Took Action And Caught 200 Liters Of Mahua Lahan
सागर31 मिनट पहले
दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब और महुआ लहान।
सागर पुलिस जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान चला रही है। जिसके तहत अवैध शराब समेत अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते नरयावली थाना पुलिस ने ग्राम हबला में अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश दी। जहां पर अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लहान जब्त किया गया। आरोपियों ने अवैध शराब बनाने के लिए महुआ लहान जमीन में गाड़ रखा था। वहीं शराब खेतों में छिपा रखी थी।
नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि ग्राम हबला में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से करीब 200 लीटर महुआ लहान जब्त किया गया है। जिसके सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके अलावा दो स्थानों पर दबिश देकर 60 लीटर और 75 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब बरामद की गई। मामलों में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिए है।
24 घंटे में बनाए 87 अवैध शराब के प्रकरण
पुलिस जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 87 अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किए हैं। जिनमें 614 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके पहले पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र के आनंद मेडिकल पर छापामार कार्रवाई की थी। जहां पर नशे की गोलियां बरामद हुई थी। मामले में मेडिकल स्टोर को सील किया गया था।
अवैध गतिविधियों की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सागर पुलिस ने अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। हेल्पलाइन नंबर 8982081002 पर कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री, संदिग्ध गतिविधियां समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियो के संबंध में पुलिस को सूचना दे सकते हैं। एसपी तरुण नायक ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचेगी।
Source link