सियार को बचाने के चक्कर पेड़ से टकराई कार: परिवार सहित रणथंभोर के सुप्रसिद्ध गणेश मंदिर जा रहे थे, बोले- बप्पा ने बचा लिया

[ad_1]
श्योपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुधवार शाम श्योपुर-गोरस हाइवे पर एक कार पेड़ से टकरा गई। दरअसल, कार के सामने अचानक सियार आ गया था। जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई सीधा जाकर पेड़ से टकरा गई। घायलों ने बताया कि वे सभी राजस्थान के प्रसिद्ध रणथंभोर गणेश मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। गनीमत रही कि, किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। कराहल पुलिस ने सभी को श्योपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
कार चला रहे हेमंत अग्रवाल ने बताया कि, वह अपने परिवार के साथ पुणे से रणथंभोर आए थे। कराहल होते हुए वह गोरस से आगे निकले ही थे, तभी अचानक से सियार कार के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार दूसरी साइड में मोड़ दी, कार बहुत तेज स्पीड में थी तो सही से ब्रेक नहीं लगे और वह अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। किसी को कुछ नहीं हुआ, बप्पा ने बचा लिया।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us