सितारों ने की आशिष चंचलानी के शो ‘EKAKI’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ

मुंबई। भारत के लोकप्रिय डिजिटल स्टार आशिष चंचलानी का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी शो ‘EKAKI’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। लंबे इंतजार के बाद इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यह शो आगामी 27 नवंबर को यूट्यूब पर नि:शुल्क रिलीज़ किया जाएगा।
हॉरर-कॉमेडी शैली में आधारित इस सीरीज़ के ट्रेलर को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म और डिजिटल जगत के कलाकारों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कई नामचीन सेलेब्रिटीज़ ने आशिष चंचलानी की इस नई पहल की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर अपने संदेश साझा किए हैं।
राघव जुयाल ने लिखा, “Go @ashishchanchlani ”, जबकि तनमय भट्ट ने कहा, “Welcome back @ashishchanchlani”।
एली अवराम ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए लिखा, “Finally! It’s killer! Wondering who this bhoot is 👀🍿”।
अर्जुन कपूर ने कहा, “Trailer looks amazing bro! Can’t wait to watch Ekaki, more power to you!”
इसी तरह हर्ष बेनीवाल, पुरव झा, भुवन बाम, अर्जुन कानुंगो, वीराज घेलेनी और कैरीमिनाटी जैसे लोकप्रिय कलाकारों ने भी ट्रेलर को लेकर उत्साह जताया।
आशिष चंचलानी अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में निर्देशक, अभिनेता, लेखक और निर्माता — चारों भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह उनका निर्देशन क्षेत्र में डेब्यू भी है।
ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही दर्शकों में शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। माना जा रहा है कि ‘EKAKI’ वर्ष 2025 का सबसे चर्चित डिजिटल शो साबित हो सकता है।




