सिटी बसों में ‘पर्दा गैंग’ से अलर्ट, VIDEO: भोपाल में स्कार्फ या चुनरी की आड़ में पलक झपकते ही रुपए गायब, CCTV से खुलासा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Money Disappeared In The Blink Of An Eye Under The Guise Of Scarf Or Chunari In Bhopal, CCTV Revealed

भोपाल27 मिनट पहले

यदि आप भोपाल की सिटी बसों में सफर कर रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि ‘पर्दा गैंग’ आपके पर्स से रुपए चुरा सकती है। इन दिनों सिटी बसों में ‘पर्दा गैंग’ एक्टिव है, जो स्कार्फ या चुनरी की आड़ में महिला यात्रियों के पर्स से रुपए चुरा रही है। अब तक करीब 6 गैंग सामने आ चुकी हैं। शिकायत मिलने के बाद जब बसों में लगे CCTV खंगाले गए, तो होश उड़ गए। अब नगर निगम ने बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अलर्ट किया है।

राजधानी की सड़कों पर कुल 315 सिटी बसें दौड़ रही है। BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) इनका संचालन कर रहा है। सुरक्षा के लिहाज से इन बसों में CCTV लगे हैं। इन्हीं कैमरों की मदद से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बसों में अब महिलाओं की ऐसी ‘पर्दा गैंग’ एक्टिव हो गई है, जो पलक झपकते ही महिला मुसाफिरों के पर्स या बैग से रुपए और सामान चुरा लेती है। दो वीडियो में यह बात सामने भी आ चुकी है। इसके बाद महापौर मालती राय ने सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को लेटर भी लिखा है।

ऐसे सामने आया मामला…

महिला पुलिसकर्मी का ही चुराया पर्स
‘पर्दा गैंग’ का खुलासा तब हुआ, जब गैंग की एक महिला सदस्य ने पुलिसकर्मी के पर्स पर ही हाथ साफ कर दिया। इसके बाद बस में लगे कैमरे के फुटेज देखे गए। जिसमें एक महिला स्कार्फ की आड़ में पर्स चुराते दिखाई दे रही है। ये फुटेज पुलिस को दिए गए हैं। 2 सितंबर को एसआर-5 में सिविल ड्रेस में सफर कर रही पुलिसकर्मी ज्योत्सना शर्मा का पर्स चोरी हो गया था। वहीं, 22 सितंबर को नर्स ललिता पाटिल के पर्स से भी रुपए और सामान चोरी हो गया।

राजधानी भोपाल में कुल 315 सिटी बसें चल रही है।

राजधानी भोपाल में कुल 315 सिटी बसें चल रही है।

ऐसे करती हैं वारदात
गैंग महिला यात्रियों को उस समय अपना शिकार बनाती है, जब वह स्टॉप पर उतरने वाली होती है। जैसे ही यात्री गेट पर पहुंचती है, पीछे गैंग की सदस्य आ जाती है और सटकर खड़ी हो जाती है। स्कार्फ या कपड़े की आड़ में पर्स या बैग में से सामान या रुपए चुरा लेती है।

इन रूटों पर ज्यादा एक्टिव ‘चोरनी’
गैंग उन रूटों पर ज्यादा एक्टिव हैं, जहां पर यात्रियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। एमपी नगर, न्यू मार्केट, बैरागढ़, होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, अवधपुरी आदि रूटों पर गैंग की मौजूदगी सामने आ रही है।

9 सितंबर को भोपाल में 40 नई सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी।

9 सितंबर को भोपाल में 40 नई सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी।

पुलिस नहीं करती बसों की चेकिंग
बसों में लगातार जेब कट की वारदात सामने आ रही हैं। पुलिस ने बसों में चेकिंग नहीं करती। जेब कटते समय यात्री के पकड़ने पर हमले की कोशिश के मामले भी सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर जेब कतरे सक्रिय हो गए हैं। जेब कटी के बढ़ते मामलों से अब पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस सड़क पर सिर्फ दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई करती है। पुलिस के पास जेब कटों का डाटा तक नहीं है। अब जेब कटी की वारदात में महिला गिरोह भी शामिल हो गया है। ऐसे में इन्हें पकड़ना पुलिस को नए तरीके से प्लान बनाना पड़ेगा।

वारदात हो या संदिग्ध महिला दिखें, तो इन नंबरों पर कॉल करें
महापौर राय ने जहां पुलिस को कार्रवाई के लिए लेटर लिखा है। वहीं, बस में सफर करने वाले यात्रियों को भी अलर्ट किया गया है। उनसे कहा गया है कि यदि बस में चोरी की वारदात हो या फिर कोई संदिग्ध महिला दिखे, तो तत्काल मोबाइल नंबर-9752399966 और डायल-100 पर सूचना दें।

भोपाल में इन रूटों पर दौड़ रही बसें

रूट नंबर कहां से कहां तक इतनी बसें
SR-2 कटारा हिल्स से नेहरू नगर 16
SR-4 बैरागढ़ चिचली से करोंद 24
SR-5 अवधपुरी से चिरायु हॉस्पिटल 24
SR-8 बैरागढ़ चिचली से कोच फैक्टरी 22
TR-1 आकृति से चिरायु हॉस्पिटल 28
TR-3 अयोध्या नगर से नारियलखेड़ा 06
TR-4 चिरायु हॉस्पिटल से मंडीदीप 01
TR-4 B गांधीनगर से मंडीदीप (वर्धमान) 26
115 गांधीनगर से अयोध्या नगर 15
116 बंगरसिया से पुतलीघर 10
204 भौंरी से मंडीदीप 26
208 कोकता से लालघाटी 20
303 अयोध्या नगर से रंगमहल 08
304 नादरा से नीलबड़

12

306 एम्स से लालघाटी 12
307 रानी कमलापति से ओरिएंटल कॉलेज 08
308 सुमित्रा परिसर से एम्स 03
403 सूखी सेवनिया से नेहरूनगर 10
413 सैर सपाटा से कोकता ट्रांसपोर्ट नगर 10
404 मुबारकपुर चौराहा से एम्स कटारा हिल्स 10
TR-3 नारियलखेड़ा से अयोध्या नगर 09
TR-4 चिरायु हॉस्पिटल से मंडीदीप 01
309 अर्चना होम्स से लांबाखेड़ा 12

एक दिन में सवा लाख यात्री करते हैं सफर

भोपाल में सिटी बसों में एक दिन में करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए लगते हैं। सभी बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और कैमरे लगे हैं।

सिटी बसों में ये सुविधाएं

  • सभी में CCTV लगे हैं।
  • GPS सिस्टम से ट्रेकिंग।
  • मोबाइल एप के जरिए बसों के आने-जाने की जानकारी।
  • कैशलेस सुविधा भी शुरू की गई है। मोबाइल पास व मासिक स्मार्ट कार्ड की सुविधा।
  • बसों के अंदर ईटीवीएम मशीन के माध्यम से स्मार्ट टिकटिंग।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button